झारखंड के 119 वीवीआईपी की नयी सुरक्षा श्रेणी तय कर दी गयी है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से येलो बुक में अंकित सुरक्षा व्यवस्था के तहत नयी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी गयी है। शुक्रवार को विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक में झारखंड के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की गयी।
इन्हें मिली Z प्लस सुरक्षा
नयी सुरक्षा श्रेणी के तहत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को जेड पल्स सुरक्षा मुहैया करायी गयी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, राज्यपाल ओडिसा रघुवर दास को जेड प्लस सुरक्षा।
इन्हें मिली जेड श्रेणी सुरक्षा
मुख्य न्यायाधीश, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, मुख्य सचिव, महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को जेड श्रेणी सुरक्षा।
इन्हें मिली वाई एक्सोर्ट सुरक्षा
सभी न्यायाधीश को वाई, लोकायुक्त, विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र महतो को वाई एस्कोर्ट और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, गृह सचिव को वाई एस्कोर्ट को वाई एस्कोर्ट श्रेणी सुरक्षा दी गयी है।
इन्हें मिली वाई श्रेणी सुरक्षा
मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता,मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री बेवी देवी, मंत्री दीपक बिरुआ, पूर्व मंत्री और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सांसद विष्णु दयाल राम, सांसद सुनील कुमार सिंह, सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सांसद संजय सेठ को वाई, सांसद गीता कोड़ा को वाई, पूर्व मंत्री, पूर्व उप-मुख्यमंत्री और विधायक सुदेश महतो, पूर्व मंत्री और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक दशरथ गगराई, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी, कल्पना सोरेन को वाई श्रेणी सुरक्षा दी गयी है।
इन्हें मिली एक्स श्रेणी सुरक्षा
राज्यसभा सांसद समीर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अन्नपूर्ण देवी, सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, सांसद निशिकांत दूबे प्लस, सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद पशुपित नाथ सिंह, सांसद विजय कुमार हांसदा, सांसद सुनील सोरेन और विधायक जोबा मांझी, पूर्व मंत्री और विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय, विधायक अनंत ओझा, पूर्व मंत्री और विधायक नीरा यादव, पूर्व मंत्री और विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह, विधायक प्रदीप यादव, विधायक चमरा लिंडा, विधायक नवीन जयसवाल, विधायक विकास कुमार मुंडा, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक नलिन सोरेन, विधायक इरफान अंसारी, विधायक नारायण दास, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक केदार हाजरा, विरंची नारायण, विधायक राज सिन्हा, विधायक ढुल्लू महतो, विधायक निरल पूर्ति, विधायक आलोक कुमार चौरसिया, विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक सीता सोरेन, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विधायक विनोद कुमार सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक अपर्णा सेन, विधायक अमित मंडल, विधायक लोबिन हेम्ब्रम, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, विधायक अमित कुमार यादव, विधायक उमाशंकर अकेला, विधायक कमलेश कुमार सिंह, विधायक अम्बा प्रसाद, विधायक किशुन कुमार दास, विधायक सुदीव्य कुमार, विधायक लम्बोदर महतो, विधायक इंद्रजीत महतो, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सबिता महतो, विधायक सोना राम सिंकू, विधायक सुखराम उरांव, विधायक कोचे मुंडा, विधायक राजेश कच्छप, विधायक समरी लाल, विधायक जिग्गा सोसारन होरो, विधायक भूषण तिर्की, विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक शशि भूषण मेहता, विधायक पुष्पा देवी, विधायक समीर कुमार मोहन्ती, विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह, मनोनीत विधायक जेजे गॉलस्टेन, विधायक शिल्पा नेहा तिर्की, विधायक सुनिता चौधरी, विधायक, महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता, मुख्य सूचना आयुक्त, पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पूर्व डीजीपी आरआर प्रसाद, पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को एक्स सुरक्षा मुहैया करायी गयी है।
इसे भी पढें: राजनीति में उतरते ही कल्पना सोरेन को मिल गयी ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा, पर क्यों?