रांची: झारखंड में अगले चार दिनों तक विभिन्न स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है। इसके अलावा अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
मौसम केंद्र रांची की ओर से अगले पांच दिनों तक राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, दूसरी ओर 22 जुलाई और 23 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन-वज्रपात होने की संभावना जाहिर करते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के मध्य भाग जैसे- रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में कहीं 22 जुलाई से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। वहीं, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. सबसे अधिक 107.0 एमएम बारिश तिलैया में दर्ज की गई है। वहीं, सबसे अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री देवघर का रहा. जबकि, सबसे कम 23.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रांची का दर्ज किया गया है।