झारखंड के लातेहार जिले में सदर थाना क्षेत्र के केडू गांव में विशेष प्रमंडल विभाग से 60 लाख रुपये की लागत के बन रहे पुल के कार्य स्थल पर मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलते हुए मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया। गांव के ग्रामीणों के अनुसार एक बाइक में तीन संख्या में आकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुल का कार्य करा रहे मुंशी मनोहर साव के द्वारा इसकी सूचना तुरंत संवेदक को दी। संवेदक अशोक कुमार गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे घटना के बारे में जानकारी ली गई।
उन्होंने बताया की मंगलवार की रात मेरे मोबाइल फोन पर मुन्ना जी के नंबर से सात से आठ बार फोन आया। मेरे द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर इन्हीं गिरोह के द्वारा मिक्चर मशीन व सेंट्रिंग में लगाएं गए प्लाई को आग के हवाले कर दिया गया है। जिससे मिक्चर मशीन जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि पुल निर्माण में लेवी को लेकर बार-बार इस नंबर से फोन किया जा रहा था। मैंने पुलिस को इसकी मौखिक सूचना दे दी गई है। पुलिस को सूचना मिलते ही दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।