धनबाद : अपराधियों ने बरमसिया भूदा के एक व्यक्ति को सवा लाख रुपये का चूना लगा दिया है। मामला साइबर थाना पहुंचा तभी अपराधियों की करतूत सामने आई। धनसार बाल सुधार गृह के पास रहनेवाले अब्दूल जब्बार ने घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ साइबर थाना में दर्ज भी कराई है। भुक्तभोगी ने साइबर थाना को लिखित शिकायत में बताया है कि सिटी सेंटर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पांच हजार रुपये निकासी करने गए थे। रुपये निकासी के दौरान ही उनका पैसा फंस गया था। इसी बीच चार युवक एटीएम में आ धमके। उनमे से एक युवक ने उनके हाथ से एटीएम लेकर खुद मशीन में ऑपरेट करने लगे। उसके बाद वह एटीएम उनके हाथ में थमा दिया। कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे तो एटीएम बदला हुआ था। उनके खाता से एक लाख 25 हजार रुपये की निकासी भी हो चुकी थी। दरअसल जो एटीएम अब्दूल जब्बार को युवक ने थमाया वह क्लोनिंग किया गया नकली एटीएम था। जबकि असली एटीएम शातिर अपने पास ही रख लिया था। भुक्तभोगी को जब इसकी भनक लगी तो वे बैंक में भी शिकायत किए।
Add A Comment