रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेंजर रुद्र नारायण प्रसाद सहित परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने 15 लाख नकद एवं जेवरात मिलाकर कुल 40 लाख की डकैती की एवं आसानी से फरार हो गए. घटना बुधवार की रात 7:30 की बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची टाटीसिलवे पुलिस एवं फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल की आवश्यक छानबीन की है. साथ ही मामले में रेंजर ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
रेंजर की बहु नीता ने बताया कि बुधवार की शाम 7:30 बजे किचन में वह खाना बना रही थी. घर में उनकी सास सावित्री देवी एवं दो साल का बेटा था. अचानक तीन युवक किचन जबकि चार अन्य युवक सीढ़ी से नीचे उतरे. सभी के हाथ में पिस्तौल एवं चाकू था. पिस्तौल दिखाकर तीनों के हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया. युवकों ने नीता से कहा हल्ला करोगी तो गोली मार देंगे. फिर अपराधियों ने कहा कि रेंजर का कमरा कहां है, उसकी चाबी दो हम सिर्फ पैसा लेंगे तुम लोगों को कुछ नहीं करेंगे. चाबी नहीं होने की बात कही तो उनलोगों ने सावित्री देवी से चाबी मांगते हुए कहा कि नहीं दोगी तो पोता को मार देंगे एवं बहु का इज्जत लूट लेंगे. उन्होंने महिलाओं से छेड़खानी भी की. इसके बाद युवकों ने तीनों के मुंह पर प्लास्टिक टेप लगा कमरे में बंद कर दिया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने कहा कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही केस का उद्भेदन कर लिया जाएगा.