जम्मू: इस साल अमरनाथ यात्रा को शुरू करने को लेकर हालांकि अभी तक किसी आधिकारिक तारीख़ की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यात्रा को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. जम्मू प्रशासन ने इस साल आने वाले हर अमरनाथ यात्री को पहले क्वारंटीन करने का फैसला किया है और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही भोले के भक्तों आगे दर्शनों के लिए भेजा जाएगा.
जम्मू के मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने कठुआ जिला प्रशासन को अमरनाथ यात्रियों के क्वारंटीन केंद्र के लिए जगह देखने को कहा है. देश भर के श्रद्धालुओं को लखनपुर पहुंचने पर उन्हें वहीं क्वारंटीन किया जाएगा और टेस्ट के बाद जिन श्रद्धालुओं की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हीं भक्तों को बाबा के पवित्र शिवलिंग के दर्शनों के लिए आगे जाने दिया जाएगा. इसके साथ ही इस साल की अमरनाथ यात्रा में देश भर से शामिल होने वाले यात्रियों के लिए लंगर भी लगाए जाएंगे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस साल की अमरनाथ यात्रा पर अभी भी संशय बना हुआ है. वहीं, प्रशासन इस साल होने वाली इस यात्रा को लेकर तैयारियों में लगा हुआ है.