अमेरिका एक बार फिर ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहल गया है. इस बार फायरिंग की गूंज टेक्सास में सुनाई दी. जहां एक बेरहम कातिल ने अंधाधुंध फायरिंग कर 19 बच्चों समेत 23 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. फायरिंग टेक्सास के रॉब प्राथमिक विद्यालय में हुई. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को भी ढेर कर दिया है.
18 साल का युवक था हमलावर:
अमेरिका के टेक्सास में हुई गोलीबारी एक 18 साल के युवक ने की थी. उसका नाम सल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है. इस हमले में 23 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर प्राथमिक विद्यालय में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए घुस गया. उसने सामने आने हर शख्स पर फायरिंग कर दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गोलीबारी की इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि रॉब एलीमेंट्री स्कूल की घटना अत्यंत दुखद है. उन्होंने स्कूल में गोलीबारी में मारे गए लोगों के सम्मान में सभी सैन्य और नौसेना के जहाजों, स्टेशनों, विदेशों में सभी अमेरिकी दूतावास और अन्य कार्यालयों में तीन दिनों तक आधा झंडा झुकाने का एलान किया. उन्होंने घटना के बाद टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के साथ बात भी की.