अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो गये हैं. राहत एवं बचाव दल ने इनके शवों को निकाले हैं. रविवार (6 फरवरी 2022) को बर्फीले तूफान के बाद हिमस्खलन की चपेट में ये सभी जवान आ गये थे. इसके बाद से सेना का दल उनकी तलाश में जुटा था. सेना के ये जवान अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले हिस्से में शहीद हुए हैं.
सेना ने की मौत की पुष्टि, राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
मंगलवार को सेना ने 7 जवानों की मौत की पुष्टि कर दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में सेना के 7 जवानों की मौत से दुखी हूं. इन बहादुर सैनिकों ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है. मैं उनके साहस और सेवा को सलाम करता हूं. शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
रेस्क्यू टीम को किया गया एयरलिफ्ट
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि हिमस्खलन में शहीद हुए 7 जवानों के शवों को निकाल लिया गया है. ये लोग गश्ती दल में शामिल थे. इसी दौरान हुए हिमस्खलन में ये जवान फंस गये थे. जवानों की तलाश के लिए स्पेशल टीमों को एयरलिफ्ट करके कामेंग सेक्टर में पहुंचाया गया था.
अरुणाचल में अब भी खराब है मौसम
बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में मौसम अभी भी खराब है. लगातार कई दिनों से बर्फबारी जारी है. भारत-चीन सीमा के निकट स्थित पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्से में स्थित कुछ इलाके दुनिया के सबसे दुर्गम इंटरनेशनल बॉर्डर एरिया में आते हैं. इन इलाकों में सालों भर बर्फ जमी रहती है, जहां पैट्रोलिंग के दौरान कई बार सेना के जवान हिमस्खलन की चपेट में आ जाते हैं.