Ranchi: आने वाले पांच दिनों तक राज्य में बारिश होगी. इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. विभाग के अनुसार 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं व्यक्त की गयी है.
विभाग ने बताया कि 14 फरवरी से ही राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छायें रहेंगे. इस दौरान 15 अप्रैल को राज्य के उत्तरी, दक्षिण पूर्व और मध्य भाग में बारिश होगी. बारिश के साथ तेज हवाएं और थंडरिंग की भी संभावना व्यक्त की गयी है. वही 16 अप्रैल को उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भाग में बारिश की संभावना है.
विभाग से जानकारी मिली कि इन पांच दिनों तक तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, रांची बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज में बादल और बारिश की संभावना है.
आने वाले चार दिनों तक तापमान में बदलाव नहीं:
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने आने वाले चार दिनों तक तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है. इसके बाद आने वाले तीन दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है. ऐसे में लोगों को फिर से गर्मी का एहसास होगा.
क्या रहेगा तापमान:
मौसम विभाग की मानें तो 14 अप्रैल को राज्य का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान पाकुड़ का रहा. यहां का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, रांची 37.8, जमशेदपुर 40.8, डाल्टनगंज 41, बोकारो 40.1, चाईबासा 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वहीं, 13 अप्र्रैल को तापमान 38 डिग्री सेलिस्यस रहेगा. 14 और 15 अप्रैल को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. हालांकि इसके बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हीट वेव की संभावना व्यक्त की गयी है