हजारीबाग़: जिला के दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरा डिपू चौक समीप गुरुवार को आर्मी काफिले के वाहन से एक युवक की मौत हो गयी.घटना के बाद आर्मी का वाहन मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 100 को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया.
जिसके बाद दारू अंचलाधिकारी नीतू कुमारी व थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, एएसआई अरविंद कुमार एवं के एन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरु निवासी प्रकाश कुमार गुरुवार के सुबह बाइक से झुमरा बाजार जा रहा है. जैसे ही प्रकाश झुमरा के डिपू चौक पहुंचा पीछे से आ रही आर्मी वाहन की चपेट में आ गया. जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
आठ घंटा बाद बिना किसी समझौते के जाम हटा दिया गया. मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार ने कोरोना संक्रमण को देखते जाम को हटवाया. हालांकि आर्मी के आए वरीय पदाधिकारी कुछ रुपये दे रहे थे. लेकिन परिजनों ने दस लाख और एक नौकरी की मांग कर रहे थे.