2021 में होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए सवालों का खाका तैयार कर लिया गया है। कोविड-19 के मद्देनजर इस बार छात्रों को कई सहूलियत दी जा रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक में इस बार छात्रों की उपस्थिति को आधार बनाकर इंटर्नल असेसमेंट में छात्रों का अंक न कटे इसलिए इसे 10 अंक का ही बनाया गया है। बाकी के 10 अंक को मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन में जोड़ दिया गया है।
कोरोना के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की गई थी। इसी के आधार पर परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव करने का निर्णय भी लिया गया था। पांच सवालों से समझिए इस बार की परीक्षा में आने वाले सवालों के संबंध में पूरी जानकारी।
1- ऑब्जेक्टिव सवालों में बदलाव होगा ?
ऑब्जेक्टिव सवालों की संख्या को लगभग दोगुना कर दिया गया है। पहले जहां मैट्रिक और इंटर में 10-15 फीसदी ऑबजेक्टिव सवाल पूछे जाते थे। इस बार इसे बढ़ाकर मैट्रिक में 30 फीसदी इंटर में 40 फीसदी कर दिया गया है। मैट्रिक में प्रैक्टिकल को ध्यान में रखते हुए 20 फीसदी ही ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। बाकी 10 फीसदी से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
2- वेरी शॉर्ट और शॉर्ट क्वेश्चन की संख्या क्या होगी ?
इस बार जैक की तरफ से शॉर्ट और वेरी शॉर्ट सवालों के वेटेज में बढ़ोतरी की गई है। मैट्रिक और इंटर में ये दोनों से 40 फीसदी के सवाल पूछे जाएंगे। पिछले साल तक अलग-अलग विषयों में इसकी संख्या अलग-अलग होती थी लेकिन इस बार यह फिक्स रहेगा।
3- लॉग आंसर के प्रश्नों में क्या बदलाव हुआ है ?
लॉग आंसर के सवालों की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है। मैट्रिक और इंटर में 80 फीसदी सवाल मल्टीपल च्वाइस, शॉर्ट या वेरी शॉर्ट के होंगे। मात्र 20 फीसदी सवाल ही लॉन्ग आंसर के होंगे।
4- क्या यह बदलाव आगे भी जारी रहेगा ?
नहीं। ये बदलाव केवल इस साल के लिए जारी किया गया है। कोविड की समस्या समाप्त होते ही सवालों का पुराना पैटर्न लागू कर दिया जाएगा।
5- क्या इसका मॉडल पेपर भी जारी किया जाएगा ?
शिक्षा विभाग से सवालों का वेटेज को हरी झंडी मिलते ही विभाग मॉडल पेपर की तैयारी में जुट गया है। इस सप्ताह के आखिर तक या दिसंबर के आखिर सप्ताह में जैक की वेबसाइट पर मॉडल पेपर जारी कर दिया जाएगा। ताकि छात्रों को प्रश्न पत्र का पैटर्न समझने में कोई परेशानी न हो।