रांची. राज्य में कुल 1807 मरीजों में से 1017 मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हमें अभी और सचेत रहने की जरुरत है। मरीजों का स्वस्थ होना कोरोना महामारी से हमारे संघर्ष में शुरुआती सफलता को दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी एक्टिव मरीज बचे हुए हैं, वे भी जल्द स्वस्थ होकर अपने घर, अपनों के बीच चले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम ट्वीट कर लिखा कि मरीजों की संख्या कम हुई है, स्वस्थ होने की संख्या भी बढ़ी है, पर खतरा अभी टला नहीं है बल्कि हमें और भी सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील करते हुए लिखा कि आप सभी को फिर से याद दिलाना चाहूंगा कि आपस में दूरी बनाएं रखें पर दिलों को अवश्य जोड़े रखें।
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि पिछले 3 महीनों में हमारे राज्य में कुछ लोगों ने कोरोना से संघर्ष के बीच भी जनता में फूट डालकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की कोशिश की है जिसे आपने पूरी तरह नकार दिया। यही हम झारखंडियों की असल ताकत है।