रांची : रांची सहित राज्य के लोगों काे कोरोना के साथ-साथ 25 से 28 मई तक प्राकृतिक विपदा से भी बचने की सलाह दी गई है। माैसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि राज्य के 30 से 60 फीसदी जगहाें पर वज्रपात हो (आसमानी बिजली) सकता है। अभी झारखंड सरकार काेराेना काे लेकर सुरक्षा सप्ताह मना रही है। लोगों को घरों में रहने को कहा गया है।
इसलिए आने वाले चार दिनों में कोरोना के साथ-साथ आसमानी से कहर से बचने की जरूरत है। माैसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि इन चार दिनाें में लाेगाें काे खुले आसमान और पेड़ के नीचे नहीं रहना चाहिए। काेशिश करें कि घर में ही रहें। इस दाैरान 50 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और मेघ गर्जन भी हाेगा।
27 मई को रांची में अधिकतम तापमान 25 डिग्री पहुंचने की संभावना
बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवात का असर झारखंड में 25 मई से दिखने लगेगा। 28 मई तक रांची सहित पूरे झारखंड में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात हो सकता है। मई में अबतक 38 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंचा है, लेकिन 25 मई काे अधिकतम तापमान 32 और 26 व 27 मई काे 25 डिग्री तक गिर जाएगा। यानी अधिकतम तापमान में 13 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हाे सकती है।
26 और 27 को दिखेगा ज्यादा असर
विभाग के अनुसार 25 मई को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग ( कोल्हान) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
26 मई को राज्य के सभी जिलों मे हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. दक्षिणी भाग में भारी बारिश हो सकती है. 27 मई को भी पूरे राज्य में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
किस दिन कहां असर
- 25 से 26 मई : सरायकेला-खरसावां, चाईबासा व जमशेदपुर
- 26 और 27 मई : सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी
- 27 – 28 मई : हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला,सरायकेला-खरसावां, चाईबासा व जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी