कलश स्थापना के साथ इस वर्ष 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का आगाज हुआ है . इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हुआ है और प्रस्थान भी हाथी पर ही हो रहा है जिसे अति शुभ माना जाता है. मातृशक्ति के इस महापर्व में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा-आराधना की जाती है । वहीं, इसका समापन 5 अक्टूबर को होगा. साल में कुल चार बार नवरात्रि का त्यौहार आता है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि को काफी खास माना जाता है. नवरात्रि का त्योहार संपूर्ण भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व की शुरूआत कलश स्थापना के साथ होती है और अष्टमी तथा नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है । जगत जननी मां दुर्गा के आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र पर रांची समेत राज्यभर में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भव्य पूजा पंडालों का भी निर्माण कराया जा रहा है
नवरात्रि कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि के बारे में जरुरी बातें.
शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुका है आज से अगले 9 दिनों तक देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा-आराधना की होगी. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा करने का विधान है.
नवरात्रि प्रथम दिन: प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना – 26 सितंबर 2022, दिन सोमवार
नवरात्रि दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी पूजा – 27 सितंबर 2022, दिन मंगलवार
नवरात्रि तीसरा दिन: मां चंद्रघण्टा पूजा – 28 सितंबर 2022 दिन, बुधवार
नवरात्रि चौथा दिन: मां कुष्माण्डा पूजा – 29 सितंबर 2022 दिन, गुरुवार
नवरात्रि पांचवां दिन: मां स्कंदमाता पूजा – 30 सितंबर 2022 दिन, शुक्रवार
नवरात्रि छठा दिन: मां कात्यायनी पूजा -01 अक्टूबर 2022 दिन, शनिवार
नवरात्रि सातवां दिन: मां कालरात्री पूजा – 02 अक्टूबर 2022 दिन, रविवार
नवरात्रि आठवां दिन (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा, 03 अक्टूबर 2022, दिन सोमवार (दुर्गा महाष्टमी)
नवरात्रि नवां दिन (नवमी तिथि): मां सिद्धरात्री पूजा, दुर्गा महानवमी पूजा – 04 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार
विजया दशमी तिथि (दशहरा): दुर्गा विसर्जन- 05 अक्टूबर 2022, दिन बुधवार
राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राजनेताओं ने समस्त राज्यवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी हैं
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा – नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं यश प्रदान करें, यही प्रार्थना है। जय माता दी!
मुख्यमंत्री ने कहा – शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूँ। सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा – शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जगत जननी मां दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें।
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा – शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. माँ शैलपुत्री आप सबों का कल्याण करें. – शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. माँ शैलपुत्री आप सबों का कल्याण करें.
रांची सांसद संजय सेठ ने कहा – जगत जननी मां दुर्गा के आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं । उन्होने कहा कि मां सबको सुख, समृद्धि, आरोग्य प्रदान करें। सबके जीवन में खुशियां ही खुशियां हो। आइए, हम श्रद्धाभाव से मां का आह्वान करें।