रामगढ़ पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से 5 अपराधियों के गिरफ्तार होने की जानकारी दी गई। ये सभी अपराधी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की योजना बना रहे थे। रामगढ़ के गोला में एक किराए के मकान में रहने वाले इन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम ने छापामारी कर पकड़ा है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस एक चाकू तीन मोबाइल सहित एक टैब बरामद हुआ है। अपराधिक इतिहास वाले इन अपराधियों के नाम से राज्य के रांची रामगढ़ हजारीबाग तथा बोकारो जिले में कई मामले दर्ज हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि गोला में अपराधियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त होने के बाद एक टीम का गठन किया गया जिसने छापामारी करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया, इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल दो कारतूस एक चाकू एक पेचकस तीन मोबाइल और एक टैब बरामद हुआ । पूछताछ में पता चला कि फाइनेंशियल कंपनी के रिकवरी एजेंट जब पैसा कलेक्ट करते हैं तब वे उनसे ये लूटपाट की योजना बना रहे थे । कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि कई कांडों में भी इनकी संलिप्तता रही है, रांची रामगढ़ हजारीबाग साथ ही साथ बोकारो में भी इनके नाम से कई कांड दर्ज हैं, इनके साथ जुड़े लोगों की पहचान के लिए पूछताछ जारी है, इनके तार झारखंड के और भी कई जिलों से जुड़े होने की संभावना है ।
Add A Comment