रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के यूपीए समर्थित प्रत्याशी बजरंग महतो ने मंगलवार को नामांकन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ सांसद गीता कोड़ा, पूर्व सांसद एवं मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के अलावा महागठबंधन में शामिल विभिन्न राजनीतिक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह चुनाव जनता के ऊपर लादा गया है । जिन कारणों को लेकर ममता देवी ने यहां के जनता की आवाज को बुलंद किया और यहां के लोगों के लिए संघर्ष किया उस संघर्ष के प्रति जो निर्णय हुआ उससे यहां की जनता आहत है । लोकतंत्र की सबसे मजबूत हमारी जो प्रक्रिया है उसमें हम गए । प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ममता देवी के त्याग को देखते हुए यहां की जनता यूपीए प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी।
मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि हम रामगढ़ के लोगों को एक ताकतवर उम्मीदवार देने जा रहे हैं जिसका नाम ही बजरंग है । बजरंग महतो गठबंधन के उम्मीदवार हैं । दुर्भाग्य है कि 5 वर्षों के लिए ममता देवी को रामगढ़ की जनता ने चुना था जिन्हें यहां के लोग आंदोलन की देवी कहते हैं । कंपनी और डबल इंजन की सरकार की मिलीभगत से उनको सजा कराया गया उसका भी बदला यहां रामगढ़ के लोगों को लेना है और यहां के लोग बजरंग महतो को विधायक चुनने के लिए तैयार हैं।
मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सह रामगढ़ जिला प्रभारी सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि यह राज्य का पांचवा उपचुनाव है इसके पहले चार उपचुनाव हम लोग जीत चुके हैं, यहां का चुनाव हम लोग जीते हुए थे और यह चुनाव फिर हम लोग ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे, क्योंकि सरकार ने जो वादे किए थे उसमें कई काम हुए हैं । कई निर्णय हुए है इसलिए चुनाव में इफ बट नहीं है।
मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि 2019 के बाद हम लोग चार उप चुनाव लड़े हैं । सभी उपचुनाव हम लोगों ने जीता है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे गठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो भारी मत से जीतेंगे क्योंकि जनता के बीच हम लोगों ने जो विकास किया है । उसमें पारा शिक्षक के मामले मनरेगा में काम पुरानी पेंशन की बात इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, रामगढ़ की जनता ममता देवी को 5 वर्षों के लिए जिताई थी लेकिन बीच मे ही सदस्यता चली गई यह बात जनता जानती है। मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने बताया कि यह उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उपचुनाव यह दर्शाता है कि सत्ता के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं क्योंकि संघर्ष करने के बाद ही ममता देवी इस जगह तक पहुंची थी । इसलिए आप देख सकते हैं कि अपार जनसमूह बजरंग महतो को मिल रहा है जिससे हम लोग आश्वस्त हैं कि हम सीट फिर से कांग्रेस की झोली में जाएगी।
मौके पर यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो ने कहा कि अगले 2 साल में विकास के कार्य दिखेंगे और ममता देवी के अधूरे काम को वे पूरा करने का प्रयास करेंगे ।