रांची : राज्य में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. 18 अप्रैल को 24 घंटे के अंदर ही 50 कोरोना संक्रमितों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी. रांची में ही 11 की मौत हो गयी. कोरोना के 3992 नये मामले सामने आय़े.
सोमवार को रांची डीसी के आवासीय कार्यालय में 3 स्टाफ के कर्मियों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आय़ी. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भी कोरोना संक्रमित होने के कारण एक अस्पताल तक में एडमिट होना पड़ा. सीएम हाउस के 5 से अधिक कर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं.
तेजी से बढ़ते इस भयावह आंकड़ों को देखते हुए रांची सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और सिविल सोसाइटी के लोगों ने लॉकडाउन की मांग तेज कर दी है. यहां तक कि कई संगठनों और कारोबारियों ने सेल्फ लॉकडाउन की पहल भी की है.
फिलहाल रांची सहित दूसरी जगहों पर कई कारोबारी संस्थानों, कस्बों में सेल्फ लॉकडाउन एक से दो सप्ताह तक के लिये प्रारंभ भी कर दिया गया है.