काेराेना संक्रमण से माैत पर 50 लाख का बीमा देने और अन्य मांगाें पर विचार करने के आश्वासन के बाद अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मचारिया ने तीन दिन पुरानी हड़ताल वापस ले ली है। शुक्रवार काे स्वास्थ्य मंत्री और सचिव के लिखित आश्वासन देने के बाद संघ ने हड़ताल खत्म करने की घाेषणा की।
इससे पहले सीएम हेमंत साेरेन ने स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक कर उनकी मांगाें पर विचार किया। फिर स्वास्थ्य सचिव की संघ से वार्ता में हड़ताल खत्म करने पर सहमति बनी। संघ ने कहा कि सीएम ने कर्मियों के समायाेजन पर कार्रवाई करने काे कहा है।
इन मांगाें पर संघ से बनी सहमति
काेराेना वायरस के लिए केंद्र द्वारा घाेषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण याेजना के तहत नियमित, संविदा, अनुबंध और आउटसाेर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियाें काे 50 लाख का बीमा मिलेगा। अनुबंधित कर्मियाें के पारा मेडिकल काउंसिल में निबंधन में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अनुबंधित कर्मचारियाें की माैत पर आश्रिताें काे बीमा का लाभ दिए जाने पर कार्रवाई हाेगी। काेराेना में प्राेत्साहन राशि देने पर सरकार उचित निर्णय लेगी। समान काम समान वेतन पर सरकार विचार करेगी।