रामगढ़ : गोला-रांची पथ के केझिया घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घाटी में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई. जिसमें एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, वहीं दर्जनों प्रवासी मजदूर घायल हो गये. बस गुजरात से प्रवासी मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही थी. मृतक की शिनाख्त चंचल राय के रूप में हुई जो कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. इस दुर्घटना में करीब 17 प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों से भरी बस गुजरात से बंगाल जा रही थी. रांची-गोला सड़क के घाटी में बस के आगे का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस के सड़क पर पलटते ही बस में सवार प्रवासी मजदूरों की चित्कार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. रात होने के कारण आसपास के लोगों को घटना की जानकारी देर से मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना में एक प्रवासी मजदूर चंचल राय की मौत हो गई है.