रांची : झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है. झारखंड दौरे के दौरान मंत्री, विधायक, कार्यकर्ताओं की जानकारी मिली है. साथ ही तीनों विधायकों के इस मामले में संलिप्त होने की जानकारी भी उनके पास है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे. कहा कि पार्टी से इतर कोई नहीं है. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अविनाश पांडे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि अब को एक मुख्यमंत्री सीधे विधायकों से संपर्क कर रहे हैं और एक केंद्रीय मंत्री ईडी का डर दिखाकर धमका रहे हैं.
अविनाश पांडे ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 सालों से देश ने बेरोजगारी,महंगाई और आर्थिक बदहाली का इतिहास रचा है. आज चिंता की बात ये है कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है और चुनकर आई सरकारों को हटाने का नंगा नाच चल रहा है.” उन्होंने कहा, ”जहां गैर बीजेपी सरकारें हैं, वहां ईडी और एजेंसियों का दुरुपयोग करके उन्हें अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही हैं.