कोडरमा : खाद्य सामग्री की आड़ में पशुओं की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने बुधवार की सुबह कार्रवाई करते हुए तीन पशु लदे ट्रक को जब्त किया है. मामला जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने तीन पशु लदे ट्रकों को बुधवार सुबह जब्त किया है. इन ट्रकों में ठूंस-ठूंसकर मवेशी ले जाए जा रहे थे.
जब्त तीनों ट्रकों में क्षमता से काफी अधिक संख्या में पशु ठूंस-ठूंसकर कर भरे हुए थे. वहीं इसे छिपाने के लिए ट्रक के ऊपर चावल की बोरी रख दी गयी थी और पूरे ट्रक को तिरपाल से ढ़क दिया गया था.
पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है. वहीं ज्यादा संख्या में मवेशी रखे जाने के कारण कई पशुओं का दम घुट गया और ट्रक में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं अन्य कई पशुओं की हालत भी काफी खराब हो चुकी है.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी लदे इन ट्रकों को चंदवारा चेक नाका के पास से जब्त किया गया. ट्रके बिहार के सासाराम से कोलकाता जा रही थी. वहीं गिरफ्तार लोगों से पुलिस फिलाहल मामले की पूछताछ कर रही है.