चतरा: कोरोना गाइडलाइंस के नियमों के उलंघन के मामले में शनिवार को एसडीओ सुधीर कुमार दास ने तीन दुकानों को सील कर दिया है. शील किये गए दुकानों में 2 गिद्धौर तथा एक पथलगड़ा प्रखंड का दुकान शामिल है. एसडीओ ने लोगों से सरकार द्वारा 29 अप्रैल तक लागू “स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” का पूर्णता अनुपालन करने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, बेवजह घरों से बाहर न निकलने, एक स्थान पर 5 व्यक्तियों का जमावड़ा न लगाने, सामाजिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करने की बात कही है.
साथ ही लोगों से नियमित रूप से हाथों को सेनिटाइज करने अथवा हैंड वाश/साबुन से हाथों को अच्छे से धोने संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए इसका पूर्णतया अनुपालन करने को कहा. बाजार हाट में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने एवं मास्क का इस्तेमाल करने की बात कही.
अनुमंडल पदाधिकारी ने किसी भी परिस्थिति में भीड़-भाड़ न लगाने का अपील भी की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी आदेश में बाजार हाट पर रोक नही है, लेकिन आप यदि बाजार हाट में 2 गज सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करेंगे, तो नियमों के उल्लंघन को लेकर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
इसलिए क्षेत्र के लोगों से पुनः अपील है कि जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन आवश्यक रूप करें. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया संग मुख्य रूप से संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी गिद्धौर/पथलगड्डा समेत अन्य संबंधित मौजूद थे.