बोकारो: उपायुक्त बोकारो श्री मुकेश कुमार ने जिला वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19 ) के संक्रमण नए मामले बोकारो जिला में 05 आये हैं। सभी पांचों संक्रमित मरीज प्रवासी हैं तथा अपने प्रवास के बाद जिला जिला पहुंचने पर जिला प्रशासन के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे थे इनमें से 04 बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-11 के सीआईएसएफ के जवान हैं जो हाल ही में भुवनेश्वर से बोकारो लौटे थे वही 01 तेलो का प्रवासी मजदूर हैं जो हाल ही में मुंबई से लौटकर बोकारो जिला आया था इन सभी को जिले में प्रवेश के दौरान जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया था इसके बाद इनकी जांच की गई थी। इस दौरान जितने भी क्वॉरेंटाइन सैंटरो पर लोग लाए गए थे उन सभी का कोरोना सैंपल जांच कराया गया था सभी सिंपलों में से इन पांच लोगों का कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आया है इसके बाद इनको उपचार हेतु बोकारो जेनरल अस्पताल भेज दिया गया है तथा इनका ट्रैवलिंग हिस्ट्री जानने के बाद उन जगहों को सनराइज भी करने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है तथा उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके संपर्क में ये आए थे। सभी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज 25 से 30 वर्ष के हैं तथा स्वस्थ हैं। उपायुक्त ने जिला वासियों को बताया कि हाल के दिनों में जिले में प्रवासी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है अतः जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी लोगों पर नजर रखी जा रही है सभी बोकारो वासियों से अपील होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन करें तथा अपने आप को कोविड-19 के संक्रमण से बचा कर रखें।
Add A Comment