रांची. रिम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर वायु सेना की ओर से फ्रंटलाइन वर्कर्स के सम्मान में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा के दौरान रिम्स के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाई कर्मी समेत 200 से ज्यादा कर्मी रिम्स के अलग-अलग भवनों की छत में हाथ हिलाते नजर आए। सभी ने वायु सेना के सम्मान का स्वागत किया। उनका आभार जताया। लगातार 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर से पंखुड़ियों की बौछार होती रही।
इस दौरान रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि कोरोना की जंग में सबसे पहले पायदान पर लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह काफी स्वर्णिम दिन है।
देश के विभिन्न राज्यों में वायु सेना द्वारा एक ही समय पर पुष्प वर्षा की गई है। यह इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाली बात है। वायु सेना खुद ही योद्धा है, ऐसे में कोरोना के योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा कर इस तरह से सम्मान देना काफी खुशी भरा दिन है। इस सम्मान को पाकर रिम्स के सभी डॉक्टर, नर्स व अन्य वर्ग के कर्मचारियों में काफी खुशी है।
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना से लगातार लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं के लिए रविवार सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा की गयी। फूलों के पंखुड़ी की बौछार उन डॉक्टरों, नर्स, टेक्नीशियन, सफाई कर्मी समेत उन तमाम स्टाफ के लिए की गयी जो कोरोना के जंग से लोगों को जीत दिलाने में अपना जी जान लगाए हुए हैं। रिम्स में इसका कोऑर्डिनेट एसटीएफ के डॉ प्रभात कुमार ने की। यह कार्यक्रम एयर फ़ोर्स द्वारा स्वास्थ कर्मियों के सम्मान देने के लिए किया गया. इस मोकै पर सभी स्वास्थ कर्मी RIMS परिसर में इकट्ठा हो कर एयर फ़ोर्स का अभिनन्दन स्वीकार किया.
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9d%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-970-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82/