धनबाद. कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों ने मंगलवार को नास्ते के वक्त खाने में कीड़ा मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। किसी भी मरीज ने नास्ता नहीं किया और खाने की गुणवता पर सवाल उठाए। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नोडल अफसर डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने मरीजों को शांत कराया। बताते चलें कि सेंट्रल अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है।
मरीजों को सुबह नास्ते में सब्जी, रोटी, अंडा व दूध दिया गया था। पैकेट में पैक सब्जी को जब एक मरीज ने खोला तो उसमें एक मरा हुआ कीड़ा नजर आया। धीरे-धीरे सारे मरीजों को इसकी सूचना मिली और फिर हंगामा शुरू हो गया।
कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की यह भी शिकायत है कि आए दिन कभी चावल में तो कभी सब्जी में कीड़ा मिलने की बात सामने आती रहती है।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/sports/39-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%a7%e0%a5%8b/