राजधानी में दो दिनों से हो रही तेज बारिश और खराब मौसम ने विमानों के परिचालन को भी प्रभावित कर दिया है. खराब मौसम की वजह से सुबह से किसी भी एयरलाइंस का विमान राजधानी रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाया. इंडिगो एयरलाइंस ने खराब मौसम को देखते हुए आठ फ्लाईट को रद्द कर दिया है.
इनमें मुंबई, अहमदाबाद, पटना, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु एवं पुणे की फ्लाइट शामिल है. शनिवार को रांची से इंडिगो उड़ान भरने वाली सभी सेवा विमान कर दिये गये हैं. वहीं, दोपहर बाद कोलकाता से रांची आनेवाली इंडिगो विमान के लैंड करने की सूचना मिली है. इससे पहले खराब मौसम की वजह से इंडिगो एयरलाइंस की पुणे और दिल्ली से आनेवाले विमानों को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट कर दिया गया. रांची एयरपोर्ट से प्रति दिन 28 विमानों का परिचालन होता है और 55 सौ से अधिक पैसेंजर की आवाजाही मुंबई, अहमदाबाद, पटना, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद और अन्य शहरों के लिए होती है.