धनबाद: राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन की अवधि 6 मई तक के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में सरकार के निर्देशों का अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार गुरुवार को हाट बाजारों में औचक निरीक्षण पर निकले. पुराना बाजार की सब्जी मंडी में भीड़ देख उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को शुक्रवार से तेतुलतल्ला मैदान में ही दुकान लगाने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की पिछले लॉकडाउन की तरह जिले के सभी सब्जी मंडी पास के मैदानों में शिफ्ट किये जायेंगे. इसके निर्देश सभी सब्जी मंडी संचालकों को जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कतरास बाजार में समीप के रेलवे मैदान में सब्जी की दुकानें लगेंगी. हीरापुर में लगाई जा रही सब्जी की दुकान जिला परिषद ग्राउंड में लगेगी. झरिया, केंदुआ समेत तमाम क्षेत्रों में निर्देश जारी कर दिए गए है.
उन्होंने यह भी कहा कि मैदानों में सब्जी मंडी लगने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छे से हो सकेगा. सरकार के आदेशानुसार जिन दुकानों को दो बजे तक बंद करने का आदेश है वे इसका उल्लंघन करते मिले तो ना सिर्फ दुकानें सील की जाएंगी. बल्कि संचालक पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा की यह तमाम गाइडलाइन कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए है. कोरोना के बढ़ते फैलाव के मद्देनजर लोगों से सहयोग की अपील जिला प्रशासन करती है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन जरुरी है.