चक्रधरपुर: मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कोटसोना गांव के तालाब में बुधवार को डूबने तीन बच्चियों की मौत हो गई। तीनों बच्चियां खेलने के दौरान तालाब में चली गई और यह हादस हुआ। बच्चियों के साथ ही तालाब के पास गई 3 साल की बच्ची पानी में नहीं उतरी, जिसकी वजह से उसकी जान बची। इसी बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की सूचना दी। तब जाकर परिजनों ने बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला।
मृतकों में कोटसोना गांव के स्नेहा होनहागा (5), मंजू होनहागा (5) और गीतिका होनहागा (6) शामिल है। तीनों बच्चियों के साथ ही सानिया होनहागा (3) भी सड़क किनारे खेल रही थी। इसी बीच चारों बच्चियां तालाब के पास पहुंची। सानिया को छोड़ तीनों बच्चियां पानी के अंदर चली गई और डूब गई। जबकि तालाब के बाहर बैठी सानिया ने जब इस घटना को देखा तो घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी।
परिजन भागते हुए तालाब के पास पहुंचे और तीनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाल एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मुफ्फसिल थाना पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।