गढ़वा: मेदनीनगर मुख्य मार्ग पर भीखी मोड़ के पास बाइक सवार युवक ने रौंद दिया है। इससे मौके पर ही एक पुलिस जवान की मौत हो गई है। वहीं एक बाइक पर सवार एक युवक को भी जान से हाथ धोना पड़ा है। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। वहीं दो को गंभीरावस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मृतक जवान की पहचान पलामू जिला के छतरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय प्रमोद राय के रूप में हुई है। जबकि मोटरसाइकिल सवार मृतक पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी 26 वर्षीय सुभाष कुमार है। घायलों में पहान पथरा गांव निवासी 22 वर्षीय क्रांति कुमार और 20 वर्षीय छोटू कुमार शामिल है।
दरअसल राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान डंडा पुलिस के भीखी मोड़ के पास ई-पास व ट्रिपल लोडिंग को लेकर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी बीच पथरा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस आरक्षी प्रमोद राय के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल इतनी तेज रफ्तार में थी कि प्रमोद राय को धक्का मारते हुए कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एसपी ने कहा-पुलिस आपकी सेवा कर रही मदद करें
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी श्रीकांत एस राव खोत्रे सदर अस्पताल पहुंचकर दुख प्रकट किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस आपकी सेवा में है। मदद करें ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो मृत आरक्षी को घटना के बाद पोस्टमार्टम कराकर उनके घर भेज दिया गया है।
एसोसिएशन ने कहा- लापरवाही से गई है जान
इस संबंध में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुमार कुशवाहा ने घटना को लेकर प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस कप्तान के द्वारा अगर पहले से तैयारी कर ब्रैकेटिंग व ब्रीफिंग जवानों के साथ किया जाता तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती। उन्होंने कहा घटना की सूचना महासंघ को दे दिया गया है।