लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत स्थित हाहे गांव के पास जंगल से मंगलवार को 6 शक्तिशाली बम बरामद किए गए। इसमें चार केन, दो डिब्बा और एक पाइम बम शामिल है। बम को पेड़ की गुफा में छुपा कर रखा गया था। बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई।
थाना प्रभारी विवेक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हाहे गांव के पास एक महुआ के पेड़ के पास भारी मात्रा में विस्फोटक रखा गया है। सूचना मिलते ही उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों एवं CRPF 190 बटालियन के सहायक कमांडेंट गिरीश कुमार को दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बम को डिफ्यूज किया।
विस्फोट का प्रभाव एवं धमाका इतना जबरदस्त था कि पेड़ के परखच्चे उड़ गए। बम किसके द्वारा और किस उद्देश्य से लगाया गया था, इसके कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका जाहिर की जा रही है यह काम नक्सलियों द्वारा किया गया होगा।