खूंटी: खूंटी के पिपरा टोली से चालक समेत अपहरण कर हाइड्रा मालिक से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह का खूंटी पुलिस ने खुलासा किया है। गिरफ्तार अपराधियों में खूंटी निवासी नदीम अंसारी उर्फ बिल्लू, एजाजुल अंसारी उर्फ मोनू और अनगड़ा महेशपुर निवासी इमरान खान उर्फ गुड्डू शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई हाइड्रा क्रेन, एक आल्टो, एक स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त किया है।
घटना एक अप्रैल की बताई जा रही है। गोड्डा से झारसुगड़ा जा रहा हाइड्रा क्रेन को खूंटी के अपराधियों ने ड्राइवर समेत अपहरण किया था। बिहार के छपरा वर्तमान में छत्तीसगढ़ निवासी राजेश कुमार सिंह ने खूंटी थाना को लिखित शिकायत कर एक करोड़ फिरौती मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी।
डीएसपी अमित कुमार ने खूंटी थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि खूंटी थाना में अपहरण और फिरौती मांगे जाने की लिखित शिकायत मिली थी। मामले पर एसपी ने एसआइटी गठित की जिसमे जांचोपरांत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और हाइड्रा समेत अपहरण में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि अपहरण का मास्टरमाइंड नदीम अंसारी ने अकेले ही पिस्टल का भय दिखाकर ट्रेलर को रुकवाया और ट्रेलर चालक को अपने कब्जे में कर तोरपा रोड ले गया। अपहरण के बाद ट्रेलर चालक दीनदयाल राय को कब्जे में लेकर उसी के मोबाइल से हाइड्रा मालिक को रंगदारी मांगी गई। नही मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने चालक को छत्तीसगढ़ के खरसिया लेकर चले गए जहां चालक का भाई से बातचीत कर उससे 35000 फिरौती की पहली किस्त ली। उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने चालक को वापस खूंटी ले आये और ट्रेलर से हाइड्रा को उतरवा कर ट्रैलर के साथ चालक को भेज दिया जबकि हाइड्रा को इमरान खान को 20 हजार देने का प्रलोभन देकर तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो गांव होते हुए कर्रा के एक जंगल मे छिपा दिया। हाइड्रा को जंगल मे छिपाकर नदीम अंसारी उर्फ बिल्लु सांडा, इमरान खान उर्फ गुड्डु ये दोनों खूंटी थाना क्षेत्र के हातुदामी जंगल में छिप गये और वहां से फिर हाइड्रा मालिक से फिरौती की मांग करने लगा नही देने पर हाइड्रा जलाने की धमकी देने लगा।
इसी बीच मालिक ने खूंटी थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। जांचोपरांत नदीम इमरान और एजाजुल गिरफ्तार हुआ। डीएसपी ने बताया कि नदीम अंसारी,इमरान खान ये दोनों खूंटी थाना क्षेत्र के हातुदामी जंगल में छिपा था जबकि मो एजाजुल अंसारी उर्फ मोनु अंसारी रांची खूंटी मुख्य मार्ग स्थित पिपरा टोली के पास पहुंचा था जिसे तकनीकी सहयोग से पकड़ा गया।
छापेमारी टीम में खूंटी डीएसपी अमित कुमार,तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह,इंस्पेक्टर सह खूंटी थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव,एससीएसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार,पुअनि अजय कुमार शर्मा,तोरपा थाना के पुअनि विश्वजीत ठाकुर,अनि रंजीत किशोर,पुअनि रवि कुमार सोनी,राजेश कुमार हाजरा समेत सशत्र बल शामिल थे।