धर्मशाला| तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मून जे-इन की पार्टी को मिली कामयाबी के लिए बधाई दी है। दलाई लामा ने पत्र लिखकर अपना बधाई संदेश मून जे-इन तक पहुंचाया है। उन्होंने लिखा है कि मैं कोरियाई प्रायद्वीप पर स्थायी शांति को बनाए रखने के आपके द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों की दिल से प्रशंसा करता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि आप आगे भी देश के लोगों द्वारा बनाए गए विश्वास को पूरा करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।
उन्होंने अपने खत में आगे लिखा कि कुछ महीनों से कोरोना वायरस महामारी की अभूपूर्व चुनौती का सामना कर रही है। आपने देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए हैं उसके लिए आपकी प्रशंसा की जानी चाहिए। इस दौरान आपने दूसरों के लिए भी महत्वपूर्ण उदाहरण स्थापित किए हैं।
तिब्बती गुरू ने आगे लिखा कि आप जानते हैं कि हम तिब्बती लोग कोरियाई लोगों को अपना दोस्त मानते हैं। परंपरागत रूप से कोरिया में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के लोग रहते हैं। हाल के वर्षों में कोरियाई बौद्धों की बढ़ती संख्या ने भारत में हमारे द्वारा स्थापित किए गए केंद्रों में शामिल होने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इस बीच मैं नियमित रूप से तीर्थयात्रा पर भारत आने वाले कोरियाई बौद्ध भाइयों और बहनों से मिलता रहता हूं। अंत में दलाई लामा ने एक बार फिर से राष्ट्रपति मून जे.इन की सफलता पर उन्हें बधाई दी।