गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड मुख्यालय के अन्हारीदह टोला निवासी जग्गू राम का पुत्र चंद्रमा राम उर्फ चरकू राम (30 वर्ष) की मौत इलाज कराने ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई. जानकारी के अनुसार चंद्रमा राम छठ पूजा कर रहा था. वह छठ पूजा के नियम के मुताबिक उपवास में था. रविवार को शाम को उसने अस्तालचलगामी सूर्य को अर्घ्य भी दिया. इसके बाद वह घाट पर ही उपवास में अपने थाला पर ठहरकर सुबह सूर्य के उदय होने की प्रतीक्षा कर रहा था. इसी बीच देर रात करीब दो बजे उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उसके बाद परिजनों ने उसे उपवास को तोड़वा दिया और उसे चिनिया के एक निजी क्लीनिक ले जाकर इलाज कराये. लेकिन सोमवार की सुबह तक जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो चिकित्सक द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा के लिये रेफर कर दिया. परिजन आनन-फानन में चंद्रमा को लेकर गढ़वा जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया.
यक्ष्मा का मरीज था चंद्रमा
बताया जा रहा है कि चंद्रमा राम के पत्नी के अलावे तीन बेटे हैं. चंद्रमा यक्ष्मा का मरीज था. इसके कारण उसकी तबीयत पहले से ही खराब रहती थी. लेकिन इसके बावजूद वह छठ व्रत कर रहा था. छठ में वह खरना किया. दूसरे दिन दिनभर उपवास रखा और रात में ठीक था. लेकिन रात दो बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इधर शव के घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया.अचानक इस घटना से गांव के लोग भी काफी स्तब्ध हैं.