जमशेदपुर: डी बी एम एस इंग्लिश स्कूल बी एच एरिया में सत्र 2022-23 में क्लास 9 में 35 बच्चों को फेल कर दिया गया है और स्कूल प्रबंधन द्वारा उन सभी बच्चों के संबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वे बच्चे क्लास 9 की परीक्षा में अच्छे मार्क्स नहीं ला पाए यानि ये बच्चे कमजोर है इसलिए इन बच्चों को टी. सी. दी जाएगी।
जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा कि ऐसे में जबकि ये सभी फेल हुए बच्चे इसी स्कूल के रेगुलर छात्र है और अगर ये बच्चे क्लास 9 में आकर फेल हुए हैं ,तो स्कूल प्रबंधन पर सवाल नहीं उठने चाहिए कि अगर ये बच्चे कमजोर थे ,तो इन बच्चों के बेहतर करने के लिए क्या स्कूल प्रबंधन ने क्या अतिरिक्त क्लास लेने की व्यवस्था कि थी । अगर नहीं तो फिर स्कूल प्रबंधन इन बच्चों के फेल होने की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। जब अभिभावक स्कूल प्रबंधन के मांग के अनुरूप स्कूल फीस देते हैं तो फिर स्कूल प्रबंधन ऐसे कमजोर बच्चों को बेहतर बनाने के लिए क्यों नहीं अतिरिक्त क्लास लेने की व्यवस्था करता है।
उन्होंने कहा कि अधिकतर स्कूलों में उच्च कक्षाओं में नामांकन कि समय-सीमा समाप्त हो चुकी है और अगर इन बच्चों को टी सी दिया जाता है तो फिर बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।
इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ एक बैठक हुई है। जल्द ही परिणाम सामने आएगा।