जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मेन रोड राम मंदिर के ऑपोजिट स्थित होटल सिद्धार्थ में बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे एक मजदूर शौचालय जाने के दौरान खुली हुई सीढ़ियों से नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे साथी मजदूर इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। जहां उसकी मरहम पट्टी की गई। घटना में उसके सर और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी। साथ ही उसकी हालत बिगड़ता देख अंततः दोपहर लगभग 1:30 बजे टेंपो से इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मजदूर के शव का पंचनामा कर उसे अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल बलरामपुर निवासी 28 वर्षीय राजू सिंह सरदार के रूप में हुई है। मामले में मृतक के साथी छुटू माहंती ने कहा कि वे दोनों करमा पूजा में बलरामपुर स्थित घर गए थे। जहां से मंगलवार को ही लौटे हैं। राजू पूर्व से सिद्धार्थ होटल में मजदूरी का काम करता आ रहा है। जबकि वह कल ही उसके साथ यहां आया था और रात को दोनों अन्य मजदूरों के साथ होटल में ही सो गए थे। आज सुबह टूथ ब्रश लाने के लिए वह बाहर गया था। जहां से लौटने पर उसने राजू को होटल के अंदर सीढ़ी के नीचे गिरे हुए देखा। जिसके बाद उसे नजदीक के नर्सिंग होम लेकर पहुंचे और जहां उसकी मरहम पट्टी की गई। घटना के बारे में अन्य मजदूरों ने बताया कि छुटू जब बाहर जा रहा था, तभी राजू भी उसके पीछे-पीछे नीचे स्थित शौचालय के लिए जाने लगा। इसी दौरान वह खुली हुई सीढ़ी से गिर गया। जबकि मामले में बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने कहा कि मजदूर के सीढ़ियों से गिरकर मरने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस ने शव को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि महीनों से होटल सिद्धार्थ में मरम्मतीकरण का काम चल रहा है। जिसमें मृतक राजू सिंह सरदार समेत अन्य मजदूर कार्यरत हैं।
Add A Comment