जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां एक घर से दो बच्चे सहित एक महिला और ट्यूशन टीचर का शव बरामद किया गया है. महिला का पति फरार बताया जा रहा है. घटना कदमा थाना क्षेत्र के ताप्ती रोड का है. जहां टाटा स्टील के अग्निशामक विभाग के कर्मचारी दीपक कुमार की पत्नी, उसके दो बच्चे और और टयूशन टीचर का शव उसके घर से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी तब हुई जब लोगों ने घर से खून निकलते देखा. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही है.
कदमा के ताप्ती रोड के क्वार्टर 97 (N)के रहने वाले दीपक कुमार के घर से उनकी पत्नी बीना कुमारी, बड़ी बेटी दिया कुमारी (16), शानवी कुमारी (09) और ट्यूशन टीचर रिकू गोप का संदिग्ध अवस्था मे शव बरामद हुआ है.
वहीं दीपक कुमार फरार है. वहीं घटना की सूचना के बाद एसएसपी ,सिटी एसपी, सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं इस मामले दो अन्य लोगों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि टयूशन टीचर रिंकी कुमारी प्रतिदिन की भांति दिन के 11 बजे के लगभग दीपक कुमार के बच्चों को पढ़ाने आईं जब वह एक बजे तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने दीपक को फोन लगाया दीपक ने बताया कि उसकी बेटी यहां से चली गई है और वह रांची परिवार के साथ जा रहा है.
काफी इतंजार के बाद जब उसकी बेटी का पता नही चला तो सभी लोग कदमा थाना पहुंचे. थाना के लोगों ने कहा शाम तक देख लें उसके बाद फोटो लेकर आएं. मामला दर्ज कर लिया जाएगा. शाम को दीपक के दोस्त रोशन ने सारी जानकारी दीपक के ससुराल वालों को दी घर में जाकर देखा ने सभी की हत्या कर दी है. उसके बाद परिवार के लोग पुलिस के साथ पहुंची और दरवाजे तोड़कर अंदर गये तो अलग अलग कमरे लाश थीं.
वहीं जिले के एसएसपी डाॅ तमिल वाणन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के ताप्ती रोड में एक घर से चार शव बरामद किए गए हैं जिसमें दीपक कुमार की पत्नी और उसकी दो बेटी और ट्यूशन टीचर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पत्नी और उनकी दो बेटी की हत्या संभवत रात में की गई होगी ,जबकि टयूशन टीचर की हत्या दोपहर में की गई है.
उन्होंने कहा कि टयूशन टीचर का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है वो भी दूसरे कमरे के बाॅक्स पलंग में. वहीं उसके साथ दुष्कर्म हुआ है कि नहीं वो जांच का विषय है. वहीं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला पता चल पाएगा. इस प्रकरण में दीपक का दोस्त रोशन और उसकी भगिना अंकित को हथौड़ा से मारकर घायल किया गया है. दोनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि दीपक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है उसकी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.