जमशेदपुर के साकची स्थित शीतला माता मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह सांड के बिदक जाने से पूरा बाजार दहशत में रहा । सांड ने दो लोगो को पटक कर मार डाला ।
दोनो लोगों को सांड ने बुरी तरह उठा उठा कर पटका। जिससे दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
वही सूचना मिलने पर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच दोनो शवो को एमजीएम अस्पताल भेजा दिया।
घटना सुबह की होने की कारण दो लोगो पर ही बीती। बाजार में काफी कम लोग थे। बाजार खुलने के बाद यदि इस तरह की घटना घटती और भी कई लोग साढ़ की चपेट में आ जाते।
साकची बाजार शीतला मंदिर के पास सांड द्वारा दो लोगों को पटक-पटक कर मार देने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई । सांड को कंट्रोल करने के लिए टाटा स्टील जैविक उद्यान के प्रभारी डॉक्टर मानिक पालीत को बुलाया गया । जिन्होंने बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर सांढ को कंट्रोल में लाया।
धालभूम के एसडीएम नीतीश कुमार ने बताया कि सांढ को कंट्रोल करने के लिए टाटा स्टील जू के डॉक्टर, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कर्मचारी, पदाधिकारी एवं पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ा गया और गौशाला में पहुंचाया गया।