रांची: शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए दंडाधिकारियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. जिला प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं और सभी दुकानदारों से अपील की है और कहा कि किसी भी हाल में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन न करें.
सभी सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों से आग्रह किया है कि मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना के मामले जरूर कम हुए हैं लेकिन लोगों को सतर्कता जरूर बरतनी होगी. कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार के अनुपालन और बिना मास्क चलनेवाले लोगों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है.
उपायुक्त का सख्त निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने शहर में घूम-घूम कर लोगों आगाह किया और दुकानदारों से कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के अंदर प्रवेश करे तो उसे समान नहीं दें. हालांकि शहर में कोरोना वायरस के मामले जरूर कम हुए हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले लगातार आ रहे हैं. इस पर उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोई भी कारोबार कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए करें और बेवजह जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें. उन्होंने कहा कि जितना समय निर्धारित किया गया है उसी के अनुरूप सभी लोग अपने-अपने काम को करें.
थानावार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
1. लालपुर थाना – सागर प्रताप सिंह, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी वन
2. सदर थाना- निशांत अंजुम, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
3. डेली मार्केट थाना – कोमल कुमारी, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
4. हिन्दपीढ़ी थाना- आकाश कुमार, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
5. बरियातू थाना – हरिनारायण भगत, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
6. लोअर बाजार थाना – संजीत घोष, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
7. चुटिया थाना- रूपम महतो परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
8. डोरंडा थाना – धीरज कुमार परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
9. नामकुम थाना – अतुल कुमार, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
10. तुपुदाना ओपी – कृति वर्धन, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
11. धुर्वा थाना – राहुल कुजूर, साउथ सर्किल
12. जगरनाथपुर थाना – मनीष कुमार, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
13. अरगोड़ा थाना – आरबी सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल शहरी
14. सुखदेव नगर थाना- सबिता सिंह परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
15. पंडरा ओपी – वीर सिंह होरो, वेस्ट सर्किल
16. गोंडा थाना- नवीन प्रसाद साहू, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
17. कांके थाना- राज कृष्ण, साउथ सर्किल
18. कोतवाली थाना- संजीव कु सिन्हा, साउथ सर्किल