पटना: नीतीश सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए तीन बीडीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. सरकार ने इन अफसरों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है. पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले में पदस्थापित बीडीओ के ऊपर कार्रवाई की गयी है.
बिहार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ संजय कुमार सिन्हा पश्चिम चंपारण जिले के मझौली के तत्कालीन बीडीओ चंदन कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के बीजीओ रहे अमरेंद्र कुमार पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. तीनों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है.
मंझौलिया के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार पर प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त भुगतान लंबित रखने और प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने का आरोप लगा है.
बार-बार दिये गये निर्देशों के बाद भी राज्य सरकार के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री योजना मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को लाभ नहीं दिया गया. जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गयी है.
इसी तरह मीनापुर के बीजीओ रहे अमरेंद्र कुमार पर प्रधानमंत्री आवास योजना हर घर नल जल योजना हर घर की नली योजना में लापरवाही बरतने पर उन पर कार्रवाई की गयी है. साथ ही मीनापुर के एक और तत्कालीन BDO संजय कुमार सिन्हा पर प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गयी है.