झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष रंजीता हेंब्रम मनोनीत हुई. झासा की आम सभा में सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष बनाने की सहमति दी गई. वहीं महासचिव के पद पर जेपीएससी 5वीं बैच के अधिकारी व मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में प्रोटोकॉल अफसर के रूप में कार्यरत राहुल कुमार को नामित किया गया है.
संघ के अधिकारियों ने बताया कि नई कार्यकारिणी का गठन एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 साल तक होगा. बता दे कि रविवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की आम सभा हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए थे. वर्तमान में झासा के अध्यक्ष के रूप में रामकुमार सिन्हा कार्य कर रहे थे उनकी जगह रंजीता हेंब्रम ने ली है. बीपीएससी 410 बैच की अधिकारी हैं. वर्तमान में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
न्यूजविंग संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मान सम्मान के लिए वे निरंतर लगी रहेंगी. उनकी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखने का काम भी करेंगे. वहीं दूसरे राज्यों में जो सुविधाएं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मिल रही है उसे झारखंड में भी लागू कराने के लिए सतत प्रयास करूंगी.