देवघर: झारखंड की देवघर पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को भी साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही, सारठ थाना क्षेत्र के कपसा, पालोजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया व अंगवाली और करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली, गौरीपुर व जांत गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान ग्राहक सेवा प्रतिनिधि साइबर ठगी करने वाले 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया. ये जानकारी पत्रकार वार्ता में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार व साइबर डीएसपी नेहा बाला ने दी.
देवघर एसडीपीओ पवन कुमार व साइबर डीएसपी नेहा बाला ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपितों में पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही गांव निवासी कन्हैया कुमार उर्फ कानू दास, पालोजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया गांव निवासी मो सरफराज उर्फ मुन्ना, मुनव्वर अंसारी, हसन राजा, अंगवाली गांव निवासी लाल मोहम्मद अंसारी, सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव निवासी ताजमुल अंसारी, समीर अंसारी, मो सिकंदर अंसारी, आरिफ राजा, सरफराज अंसारी, करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली गांव निवासी प्रशांत सिंह, गौरीपुर गांव निवासी दिलखुश कुमार सिंह, जांत गांव निवासी सुरेंद्र कुमार रवानी व रितेश कुमार रवानी शामिल हैं.
छापामारी टीम को इनके पास से 25 मोबाइल सहित 52 सिम कार्ड, दो एटीएम, दो पासबुक, दो चेकबुक व एक लैपटॉप मिला है. लैपटॉप सिकंदर के पास से बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपितों ने अपना अपराध कबूल किया है. वहीं आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल में साइबर अपराध से संबंधित काफी साक्ष्य मिले हैं, जिसे खंगाला जा रहा है. यह छापामारी साइबर थाने की पुलिस ने एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर की. साइबर आरोपित आरिफ, सिकंदर व एक अन्य ने अवैध कमाई से आलिशान मकान बनवाया है. आशंका है कि इन लोगों का घर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और करोड़ों का है.
डीएसपी ने जानकारी दी कि बरदेही निवासी साइबर आरोपित कन्हैया उर्फ कानू दास और करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली गांव निवासी साइबर आरोपित प्रशांत सिंह का क्राइम रिकॉर्ड है. कन्हैया पर पूर्व से दो मामले दर्ज हैं. साइबर थाना कांड संख्या 06/20 में वह चार्जशीटेड है. वहीं साइबर थाना कांड संख्या 66/21 में वह वांछित है. डिंडाकोली गांव निवासी प्रशांत साइबर थाना कांड संख्या 21/21 में चार्जशीटेड है. वहीं आरोपित कपसा गांव निवासी सिकंदर पूर्व में सीएसपी संचालन करता था.
छापामारी टीम में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, संगीता कुमारी, एसआइ रुपेश कुमार, पंकज कुमार निषाद, रमेश मुंडा, मनोज कुमार मुर्मू, संगीता कुमारी रजवार, अवधेश बाड़ा, अतीश कुमार व मो अफरोज के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.