रांची. पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच झारखंड में एक अच्छी खबर सामने आई है. 25 मई से राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में फिलहाल कुछ सिमित राज्यों के लिए ही हवाई सेवा शुरू होगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्री दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई व हैदराबाद जा पाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. दूसरी ओर एयर इंडिया की समय सारिणी जारी होने के बाद स्लॉट नहीं मिलने पर बुकिंग बंद कर दी गई. सोमवार को सुबह 7:35 बजे एयर एशिया का बेंगलुरु-रांची विमान रांची पहुंचेगा और रात 8:20 बजे इंडिगो या गो एयरवेज का रांची-दिल्ली विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा।
दिल्ली से रांची के लिए 150 और रांची से दिल्ली के लिए 50 यात्रियों ने टिकट बुक करवाई . इसके बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद कर दी गई. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन का काम भी बड़े स्तर पर किया जाएगा. एयरपोर्ट पर प्रवेश करने से पहले यात्रियों की कड़ी जांच और स्क्रीनिंग होगी.
बता दें कि लॉकडाउन से पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 28 विमानों का उड़ान होता था. हालांकि, कुछ महीने पहले एयर एशिया ने कोलकाता-रांची-कोलकाता विमान का उड़ान बंद कर दिया था.