रांची: झारखंड सरकार के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत संचालित होने वाले उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के शिक्षा जगत को बड़ा तोहफा देने की तैयारी है। राज्य में एक साथ दो नए विश्वविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। इसमें ट्राइबल यूनिवर्सिटी के साथ झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव है। इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
दो कॉलेजों को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने का प्रस्ताव: उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के दो कॉलेजों को विश्वविद्यालय के रूप में अपडेट करने का प्रस्ताव है। इसके तहत घाटशिला कॉलेज, घाटशिला तथा रांची वीमेंस कॉलेज, रांची को अपग्रेड किया जाना है। इसके लिए दोनों महाविद्यालयों को पहली किस्त के रूप में 5-5 करोड़ रुपये झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आवंटित किये जा रहे हैं। इससे ये महाविद्यालय अपनी मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी कर सकेंगे।
ए ग्रेड नहीं होने के कारण विश्वविद्यालयों को दूरस्थ शिक्षा का अधिकार नहीं: झारखंड ओपन यूनिवॢसटी की स्थापना के प्रस्ताव से पहले राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों की ओर से दूरस्थ शिक्षा केंद्र स्थापित करने की पहल की गई। इसके लिए आवेदन भी लिए गए। यूजीसी की ओर से आवेदन को निरस्त कर दिया गया। कहा गया कि नैक से ए ग्रेड प्राप्त होने की अनिवार्यता पूरी करने के बाद ही संबंधित आवेदन पर विचार किया जा सकता है। लिहाजा इसकी शुरुआत नहीं हो सकी।