रांची। झारखंड के चार मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। यह लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सोमवार को सबसे राहत वाली खबर है। जांच में सभी चारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने का दावा किया है। झारखंड में सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाई गई पहली मरीज मलेशियाई युवती के अलावा हजारीबाग के दो व सिमडेगा के एक मरीज ठीक हो गए हैं।
झारखंड के लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर है। राज्य में पहली बार एक साथ चार मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। उनके सैंपल की हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब ये कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। झारखंड के जो मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, उनमें मलेशियाई युवती भी शामिल है जो राज्य की पहली कोरोना मरीज थी। इसके अलावा हजारीबाग के विष्णुगढ़ से मिले दोनों मरीज भी स्वस्थ हो गए हैं। इसके साथ-साथ सिमडेगा में मिला पहला मरीज भी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। इधर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड के लिए इसे बड़ी राहत बताई है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय चिकित्सकों को दिया जो रात-दिन मरीजों के इलाज में लगे रहे।
बोकारो में मिला एक और मरीज
इधर, बोकारो जिले के गोमिया स्थित साडम में कोरोना का एक और बुजुर्ग मरीज सोमवार को मिला। यह उस संक्रमित व्यक्ति का भाई है जिसकी मौत पूर्व में हो गई थी। इस परिवार के पांच सदस्य इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। परिवार का दो सदस्य वाराणसी से संक्रमित होकर लौटा था। इस तरह बोकारो में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।