रांची: राज्य में 17 मई तक बारिश और थंडरिंग की संभावना है. विभाग ने बताया है कि 16 और 17 मई को भी राज्य में बारिश होगी. इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. इस दौरान राज्य के पश्चिमी, मध्य और उत्तर भाग में बारिश के साथ थडरिंग और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन जिलों में बोकारो, गुमला, हजारीबाग, सिमडेगा, खूंटी, रामगढ, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज शामिल हैं. राज्य में 20 मई तक बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार 19 मई को राज्य का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद से तापमान में वृद्धि होगी.16 मई की सुबह राज्य का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 17 और 18 मई को तापमान 39 डिग्री सेल्स्यिस रहने की संभावना है. 19 के बाद तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्मी भी जोर पकड़ेगी. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा.