जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे इरानी का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर बिस्टुपुर स्थित पार्वती घाट में हुआ। डॉ ईरानी भले ही पारसी थे लेकिन उनकी व उनके परिवार की इच्छा अनुसार उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से हुआ।
डॉ ईरानी के निधन के बाद मंगलवार सुबह से ही उनके बिस्टुपुर स्थित बेल्डीह लेक स्थित आवास पर कंपनी और शहर के जाने-माने नेतागण का आना शुरू हो गया था। भीड़ इतनी थी की सिक्युरिटी विभाग को रास्ते को बंद करना पड़ा। दोपहर लगभग 12 बजे उनका अंतिम संस्कार यात्रा फूलों से सजी गाड़ी से निकली और बिष्टुपुर मुख्य मार्ग के होते हुए पार्वती घाट पहुंची।
अंतिम यात्रा में झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी, जुस्को श्रमिक यूनियन के नेता, जुस्को एमडी तरुण डागा, टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय सहित विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डा. जेजे ईरानी का सोमवार की रात निधन हो गया। वे 87 साल के थे। उनका काफी दिनों से टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार की शाम को उनकी हालत अचानक से खराब हो गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया। डा. ईरानी पिछले दिनों अपने घर में ही गिर गए थे, जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। लगातार उनकी तबीयत बिगड़ रही थी। सोमवार को रात करीब नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा को छोड़ गए हैं।