रांची: उपायुक्त राँची, राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु विचार-विमर्श के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, किशोर कौशल, नगर सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक यातायात, राँची, नौशाद आलम, उप नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, कुँवर सिंह पाहन, अनुमंडल पदाधिकारी, राँची दीपक कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची, प्रवीण प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक, (ट्रैफिक), जीतवाहन उरांव एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त राँची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा राज्यपाल एवं मुख्य न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये गये। उपायुक्त द्वारा शार्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के तहत ट्रैफिक व्यवस्था में एक माह के अंदर सुधार का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
उपायुक्त द्वारा 15 वर्ष से ज्यादा अनफिट वाहनों को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को उपायुक्त ने इसे लेकर अभियान चलाने का निदेश दिये।
उपायुक्त द्वारा ट्रैफिक रूट कंट्रोल करने एवं ई-रिक्शा का जोन तय करने, सात दिन के अंदर ठेला वेंडर हटाने एवं लालपुर से कोकर चौक तक वेजिटेबल मार्केट शिफ्ट कराने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान उपायुक्त द्वारा वीडियोग्राफी कराने का भी निदेश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा राँची शहर के सभी स्कूल बस का स्टॉपेज पिक-अप एवं ड्रापिंग प्वाइंट के अलावा न हो इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा 5-5 लोगों की टीम गठन करते हुए राजेंद्र चौक, हाई कोर्ट एवं बिरसा चौक में कितना अवैध अतिक्रमण हैं, इसे चिन्हित कर हटाने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि बिजली के खंभे, प्रचार बोर्ड, साईकल स्टैंड में लगे प्रचार सामग्री भी हटायें।
उपायुक्त द्वारा न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड को नागबाबा खटाल शिफ्ट करने निर्देश दिया गया ताकि जाम की समस्या ना हो। ऑटो स्टैंड चिन्हित करने का निर्देश देते हुए नया ऑटो परमिट नहीं देने के निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
उपायुक्त द्वारा यातायात पुलिस को जो उपकरण की आवश्यकता हैं, उसकी सूची बना कर देने एवं इसके खरीद की राशि में लगने वाला व्यय की सूची देने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण हेतु आरसीडी से जानकारी मांगी गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आरसीडी से प्रस्ताव बनाने को कहा।
उपायुक्त द्वारा न्यू मार्केट के पास और अन्य जगह सरकारी भवन या बॉउंड्रीवाल को तोड़ कर सड़क चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव संबंधित अधिकारियों से मांगा ताकि इसे तोड़ कर सड़क चौड़ीकरण कर ट्रैफिक की समस्या को दूर किया जा सके। उपायुक्त द्वारा दस बोलेरो विधि व्यवस्था एवं अन्य कार्य के लिए खरीदने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
उपायुक्त द्वारा किशोरी यादव चौक के पास नालों के स्लैब को रोड के लेवल तक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस कंपल्सरी करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया, ताकि 18 वर्ष से कम व्यक्ति ई रिक्शा नहीं चलायें।
उपायुक्त द्वारा विभिन्न चौक चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु यातायात थानों को कार्य बंटवारा एवं अतिरिक्त यातायात थानों का सृजन करने के निर्देश दिये गये।
उपायुक्त द्वारा महत्वपूर्ण चौक जैसे न्यू मार्केट चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, सुजाता चौक, शहीद चौक के जंक्शन इम्प्रूवमेंट करने के निर्देश दिया ग या। साथ ही महत्वपूर्ण चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री करने एवं अरगोड़ा ऑटो स्टैंड हेतु स्थल चयन, फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने, पैदल चलने वालें नागरिकों की सुगमता हेतु पेबर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिया गया।