जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन ओवरब्रिज संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जिसकी पहचान चाकुलिया निवासी 49 वर्षीय करण हांसदा के रूप में हुई है। मृतक करण परसुडीह में रहकर मजदूरी का काम करता था। मामले में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि ड्यूटी से घर जाते समय उसे ट्रक ने रौंद दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान की गई। वहीं बुधवार पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताते चलें कि रेलवे ओवरब्रिज संकटा सिंह पेट्रोल पंप गोलचक्कर के पास नो एंट्री खुलते ही बड़े वाहन मौत बनकर दौड़ते नजर आते हैं और चालक का स्पीड पर कोई नियंत्रण नहीं रहता। जबकि ओवरब्रिज से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस के संरक्षण में वाहनों का आना-जाना धड़ल्ले से चलता रहता है। या फिर यूं कहें कि पुलिस की अनदेखी के कारण ही बड़ी घटनाएं होती रहती है। साथ ही इस तरह की घटना घटने की जवाबदेही भी जिला प्रशासन की ही है।
Add A Comment