रांची। कोरोना संकट काल में त्योहारों से ठीक पहले राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत और सौगात दी है। सरकार ने बिजली की नई दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। पुरानी दरें लागू रखने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए कई नई छूट की भी घोषणा की गई है। ऐसा पहली दफा हुआ है जब राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली वितरण लिमिटेड की बिजली दर बढ़ाने की सिफारिशों को सिरे से नकार दिया।
शुक्रवार को बिजली की नई टैरिफ जारी करते हुए आयोग ने जहां घरेलू समेत अन्य श्रेणी की बिजली दरों के यथावत रहने की घोषणा की। वहीं, कारोबार जगत को राहत देते हुए कामर्शियल बिजली की दरों में चार प्रतिशत तक की कटौती का भी एलान किया। इसके अलावा सभी तरह के उपभोक्ताओं के लिए कई तरह की छूट और सुविधाओं की घोषणा की गई है।
सुधार के प्रयासों से भरा कंज्यूमर फ्रेंडली टैरिफ
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को कई राहत और सुधारात्मक प्रयासों से लबरेज बिजली के नए टैरिफ प्लान को स्वीकृति दी। आयोग के सदस्य आरएन सिंह और पीके सिंह ने इसे बेहतर कदम बताते हुए बिजली वितरण कंपनी के लिए सबक भी करार दिया। सदस्यों ने कंज्यूमर फ्रेंडली टैरिफ को वक्त की आवश्यकता बताते हुए कहा कि कोविड के कारण व्यावसायिक गतिविधियों पर असर पड़ा है।