पलामू : जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में चारपहिया वाहनों की चोरी का सिलसिला रुक नहीं रहा है. शनिवार की रात थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित रामविलास कॉम्प्लेक्स परिसर से एक बोलेरो की चोरी कर ली गई. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. चोरी किया गया वाहन जेएच 03 एच 7457 सत्यनारायण साव का है. वह गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया के रहने वाले हैं. छतरपुर में अपने बेटी व दामाद गणेश साव के साथ रामविलास कॉम्प्लेक्स में रहते हैं. यह कॉम्प्लेक्स छतरपुर थाना भी पास में ही है.
बैंक और थाना पास में होने के कारण इसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है. फिर भी रात्रि 1:30 बजे एक व्यक्ति बिना चेहरा ढके हुए कॉम्प्लेक्स परिसर में दाखिल हुआ. बहुत ही आसानी से बोलेरो का गेट खोल लेता है और फिर बोलेरो में बैठ कर उसे स्टार्ट करता है और 1:32 बजे बोलेरो लेकर फरार हो गया.
जब चोर बोलेरो चोरी कर रहा था तो एक चारपहिया वाहन भी वहां मौजूद था.जब बोलेरो लेकर चोर बाहर आया तब फोर व्हीलर भी आगे बढ़ गया.
रविवार की सुबह जब वाहन मालिक सो कर उठे, तब देखा कि उनकी गाड़ी गायब है. कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो पूरा मामला सामने आ गया.
छतरपुर थाना को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने हरिहरगंज में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो घटना के 19 मिनट बाद 1:51 बजे चोरी गई बोलेरो को हरिहरगंज से पार होते हुए दिखी, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोलेरो को चोर बिहार लेकर चले गए हैं.
छतरपुर के थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि अनुमान के आधार पर बिहार एरिया में अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.